
झबरेड़ा। थाना परिसर में पुलिस द्वारा कस्बे व क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक पर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर उच्च न्यायालय का हवाला देते हुए सभी को लाउड स्पीकर की आवाज कम कर कोर्ट के आदेशों का पालन करने को कहा गया।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि मंदिर व मस्जिद सभी को उच्च न्यायालय की गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक है धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को कैसे कितना कम करना है बताया गया उन्होंने कहा कि आवाज को कंट्रोल करने वाला सिस्टम सभी स्थानों पर लगाया जाना आवश्यक है जिससे कोर्ट के आदेश का पालन हो सके उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर बजाने के लिए एसडीएम से अनुमति लेनी आवश्यक होगी उसके बाद ही लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों पर कम आवाज में बजने की अनुमति होगी इसमें सभी को पुलिस प्रशासन का सहयोग करना आवश्यक है कोर्ट के आदेशों के अनुसार यह आदेश 1 जून से लागू किया जाना है उन्होंने बताया कि डेसीबल यंत्र लगाकर ध्वनि की जांच भी की जाएगी ध्वनि दिन में 55 फ़ीसदी व रात को 45 फीसदी होनी चाहिए डेसीबल यंत्र ध्वनि प्रदूषण कम किया जाना आवश्यक है इस अवसर पर पहल सिंह सैनी राव कुर्बान अली रामकुमार वर्मा शाहरुख ओमपाल दारा सिंह संदीप तेजपाल भगत आराध्य त्यागी सत्तार सलमान विपिन कुमार हाकम सिंह मनोज रावत संजय पूनिया मोहित खंतवाल भावना पवार आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।