झबरेड़ा::- हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार , फरार तीन अभियुक्त को पकड़ने के लिए दी जा रही दबिश

झबरेड़ा। हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया तीन अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
4 अगस्त को थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया था थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि सुखबीर निवासी ग्राम खाताखेड़ी द्वारा थाने में तहरीर देकर गांव के ही आधा दर्जन लोगों ललित कुमार तेजपाल मिंदर सोनू कुमार मोनू कुमार तथा पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था कि 4 अगस्त को उक्त सभी धारदार हथियारों के साथ जबरदस्ती घर में घुस आए थे तथा गाली गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया था उक्त सभी के खिलाफ बलवा सहित जान से मारने की नीयत से हमला करने के साथ अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया था उक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी शनिवार रात्रि मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा ललित कुमार तेजपाल तथा धर्मेंद्र को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया तथा चालान का न्यायालय में पेश किए गए हैं शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा इकबलपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार कांस्टेबल बसंत तथा प्रदीप शामिल रहे।