
झबरेड़ा। काफी समय से फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने मंगलवार रात्रि दबिश देकर गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया।
इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि ग्राम नगला कुबडा निवासी कामरान न्यायालय के कई मामलों में काफी समय से वांछित चला रहा था मंगलवार रात्रि पुलिस ने ग्राम नगला कुबडा में उक्त के घर पर दबिश दी तथा घर से वांछित को गिरफ्तार कर थाने लाया गया उक्त वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया है।