Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे पांच लोगों का पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

झबरेड़ा। पुलिस द्वारा जमीन संबंधी विवाद में पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि ग्राम भलस्वागाज में दो पक्षों में जमीन के कब्जे को लेकर झगड़ा हो गया सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा झगड़ा कर रहे कन्हैया रणबीर कुलदीप निवासी ग्राम भलस्वागाज तथा इमरान व इसरार निवासी ग्राम पावटी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया उक्त सभी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किए गए हैं।