झबरेड़ा::- गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थिति में मिली एक गाय व एक बछिया , पुलिस की जांच पड़ताल के बाद गाय मालिक किसान को सौपा गोवंश


झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव के जंगल में एक गाय व उसकी बछिया संदिग्ध परिस्थिति में गन्ने के खेत से पुलिस द्वारा बरामद की गई यहां पर गोकशी करने का प्रयास किया जा रहा था वहां पर किसानों को आता देखकर गोकशी करने वाले गाय छोड़कर फरार हो गए।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बलेलपुर के जंगल में एक किसान के गन्ना खेत में किसानों द्वारा एक गाय व उसकी बछिया देखे जाने पर उसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा गन्ने के खेत से गाय व उसकी बछिया को पुलिस चौकी इकबालपुर ले आए उसी समय ग्राम धर्मपुर से कुछ लोग पुलिस चौकी आ गए तथा उन्होंने बताया कि रात्रि के समय उनकी गाय व उसकी बछिया किन्ही अज्ञात के द्वारा चोरी कर ली गई थी चोरी होने पर गाय को खेतों में लोग तलाश कर रहे थे पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम धर्मपुर निवासी जिस किसान की गाय चोरी हुई थी उसे गाय व बछिया दे दी गई है गाय चोरी करने वालों का पता लगाया जा रहा है।