झबरेड़ा::- आंधी तूफान चलने से खेतों में खड़े पेड़ हुए धराशाही , बिजली आपूर्ति भी रही ठप


झबरेड़ा। देर शाम तेज आंधी व तूफान चलने से किसानों के खेतों में खड़े कितने ही पेड़ धराशाई हो गए तूफान चलने के साथ ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई जो बाद में 13 घंटे बाद बहाल हो सकी।
मंगलवार देर शाम तेज तूफान में बारिश आने से किसानों को काफी नुकसान हुआ किसान जयपाल प्रमोद विजय त्यागी योगेश रोहित प्रदीप कपिल सैनी नितिन सैनी राजपाल सिंह मांगेराम कुलदीप सिंह का कहना है कि तेज आंधी चलने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है किसानों के खेतों में खड़े पापुलर आदि के कितने ही पेड़ धरती पर गिर गए कस्बे में आसपास चल रहे गन्ना कोल्हू में लगे छप्पर भी उड़ गए जिससे गन्ना कोल्हू चालकों को भी नुकसान उठाना पड़ा हवा चलते ही बिजली पूरी तरह गुम हो गई जो लगातार 13 घंटे बाद बुधवार सुबह 10:00 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई विद्युत आपूर्ति पूरी रात ठप होने से लोगों की पूरी रात आंखों ही आंखों में कट गई पूरी रात लोगों के कानों में मच्छर भिन्न-भिन्न करते हुए नाचते रहे किसानों का कहना है कि हल्की बारिश हुई है इस बारिश से भी किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को जिसमें गन्ना व पशु चारा की फसल को काफी लाभ हुआ है।