झबरेड़ा::- प्रोडक्शन मैनेजर द्वारा जाति सूचक शब्द बोलने पर कर्मचारियों ने कंपनी गेट के सामने किया धरना प्रदर्शन,माफी मांगने के बाद कर्मचारी पहुंचे काम पर,लगभग 20 घंटे बंद रहा प्रोडक्शन

झबरेड़ा। क्षेत्र में स्थित फिनोलेक्स केबल लिमिटेड फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को प्रोडक्शन मैनेजर द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने से नाराज कर्मचारियों द्वारा फैक्ट्री के बाहर गेट के पास रात्रि में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया बाद में मैनेजर द्वारा माफी मांगने पर कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया फैक्ट्री लगभग 20 घंटे तक बंद रही।
झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर लाठरदेवा हुण के पास फिनोलेक्स केबल लिमिटेड फैक्ट्री स्थित है गुरुवार रात्रि शिफ्ट में लगभग 50 कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे कर्मचारियों का आरोप है कि प्रोडक्शन मैनेजर विवेक प्रधान द्वारा काम कर रहे कर्मचारियों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर नाइट शिफ्ट में काम कर रहे लगभग 50 कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर रात्रि में ही फैक्ट्री गेट के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया ग्राम लाठरदेवा हुण निवासी जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार को उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए कर्मचारियों द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके साथ प्रोडक्शन मैनेजर द्वारा कर्मचारियों के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार का कहना है कि फैक्ट्री में अधिकतर कर्मचारी क्षेत्रीय व गरीब तबके के कर्मचारी काम करते हैं इनके साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी तथा ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी आरोप है कि उन्होंने यूनिट हेड से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन यूनिट हेड द्वारा उनका फोन तक रिसीव नहीं किया गया वह हमेशा से ही गरीब जनता व कर्मचारियों के साथ है शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे फैक्ट्री यूनिट हेड के साथ एचआर तथा कर्मचारियों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले मैनेजर विवेक प्रधान पुलिस बल के साथ कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे प्रोडक्शन मैनेजर विवेक प्रधान द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से अपने किए की माफी मांगते हुए आगे कोई ऐसा काम नहीं होगा जिससे कर्मचारियों को कोई ठेस पहुंचे माफी मांगने के बाद कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया फैक्ट्री एचआर विनीत कुमार का कहना है कि कर्मचारियों के बीच पहुंचकर प्रोडक्शन मैनेजर द्वारा माफी मांग ली गई प्रोडक्शन मैनेजर का किसी भी कर्मचारी के मन को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि काफी समय से प्रोडक्शन में कमी आ रही थी उसको बढ़ाने का उद्देश्य था और कार्य में तेजी लाना था माफी मांगने पर कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया तथा सभी कर्मचारी शिफ्ट वाइज काम पर आ गए फैक्ट्री में लगभग 20 घंटे काम बंद रहा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।