

झबरेड़ा। कस्बे में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के झगड़े में पुलिस ने दोनों ओर से आई तहरीर के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कस्बा झबरेड़ा शिव चौक स्थित 24 अगस्त की देर शाम पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर गाली-गलौच व मारपीट हो गई थी मारपीट में दोनों ओर से चार लोग घायल हुए थे झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा झगड़ा कर रहे लोगों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया गया जबकि एक पक्ष के गुस्साए लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ी को भी क्षति पहुंचाई गई बाद में दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे तथा मेडिकल की पर्ची लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे और मेडिकल कराया गया तथा दो संप्रदायों का मामला होने की वजह से मौके पर पीएसी पुलिस बल तैनात कर दिया गया उसके उपरांत दोनों पक्षों की ओर से कार्यवाही के लिए तहरीर पुलिस को दी गई थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर हुए दो पक्षों के झगड़े में दोनों ओर से तहरीर मिली है जिसके आधार पर एक पक्ष के दीपक सैनी की ओर से शेरखान जुबेर अली खान करीम खान गुफरान उर्फ चिन्नी जुल्फिकार उर्फ जुल्लू लालू शहनवाज के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किया गया है वही दूसरे पक्ष के गुफरान उर्फ चिन्नी ने अशोक राज्यपाल मोहित गोपी राजपाल उर्फ राजू दीपक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है बताया कि उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है।