
झबरेड़ा। इकबालपुर गन्ना समिति चेयरमैन ने इकबालपुर शुगर मिल का औचक निरीक्षण किया उन्होंने मिल में पहुंच हर व्यवस्था का जायजा लिया।
इकबालपुर गन्ना समिति रुड़की चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी मंगलवार को इकबालपुर मिल में पहुंचे तथा मिल का औचक निरीक्षण किया इकबालपुर मिल गेट पर गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों के लिए मिल की व्यवस्थाओ और सुविधाओ का जायजा लिया उन्होंने बताया कि मिल में उनके द्वारा पर्ची टोकन व तोल की व्यवस्था देखी गई इसके साथ साथ किसानों के लिए कैंटीन में खाने पीने की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था देखी गई उन्होंने मेल प्रबंधन से मिलकर क्षेत्रीय किसानों के काफी लंबे समय से चले आ रहे गन्ना बकाया भुगतान के विषय में चर्चा की और जल्द से जल्द किसानों का भुगतान कराने की मांग की उन्होंने बताया की मिल प्रबंधन की ओर से किसानों के लिए सारी सुविधाएं दी गई है और वह भी बीच-बीच में मिल का निरीक्षण करते रहेंगे ताकि मिल में गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा ना हो इकबालपुर मिल गन्ना प्रबंधक सुनील ढींगरा ने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पूरा ध्यान दिया जा रहा है अगर फिर भी मिल में समस्या हुई हो तो किसान स्वयं आकर मिल प्रबंधन को असुविधा से अवगत करा सकते हैं जिस पर संज्ञान लेकर किसानों की हर समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मुकेश पँवार व मिल कर्मचारी मौजूद थे।