झबरेड़ा::- किसी भी समाज के विकास का रास्ता बिना संगठन के संभव नहीं है : नरेंद्र कश्यप

झबरेड़ा। कश्यप निषाद संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि किसी भी समाज के विकास का रास्ता बिना संगठन के संभव नहीं है और समाज के विकास का रास्ता सत्ता की चाबी से खुलता है।
कश्यप निषाद संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप कस्बा झबरेड़ा स्थित मुकेश कश्यप की आवास पर एक बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि आज समाज के लोग ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य जिला पंचायत सदस्य तथा अनेक स्थानों पर राजनीतिक पदों पर काबिज है समाज के सदस्यों को समाज के विकास के लिए हर संभव पर्यतन करना चाहिए उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में कुछ कुरीतियां चली आ रही है जिन्हें दूर किया जाना आवश्यक है कश्यप निषाद संगठन उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कश्यप ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी को प्रयास करने होंगे सभी को एक दूसरे की मदद की जानी आवश्यक है जहां तक भी संभव हो जो व्यक्ति उच्च पदों पर बैठे हैं अपनी गरिमा के अंदर रहकर समाज की मदद की जानी चाहिए लड़कियों की शिक्षा पर उन्होंने विशेष ध्यान देने को कहा उन्होंने कहा दूसरे समाज के लोगों से भी शिक्षा लेनी चाहिए दूसरे समाज की लड़कियां खेलों के साथ-साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन है इस अवसर पर ऋषि पाल कश्यप नितिन कुमार अंकित कश्यप सचिन कुमार कालू कश्यप राहुल अमित विकास गौतम कश्यप सोनू कश्यप प्रीतम रविंद्र सुदेश कश्यप आदेश रामकुमार सोनू कश्यप हर्षित विश्वास सोमपाल आदि उपस्थित रहे।