
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा लूट व मारपीट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया दूसरी ओर क्षेत्र के ही 1 गांव से हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर चालान करते हुए न्यायालय में पेश किए गए।
थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि ग्राम कोटवाल आलमपुर में एक शादी समारोह में हुए झगड़े में दो पक्षों में मारपीट के साथ-साथ गले से सोने की चेन भी लूट ली गई थी जिसमें 3 मार्च को ग्राम खोजा नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर निवासी फिरोज मोमिन व साबिर निवासी मानकी थाना देवबंद के खिलाफ लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था उक्त तीनों को सोमवार रात्रि देवबंद रेलवे स्टेशन से उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया दूसरी और ग्राम श्यामपुर में काफी समय से हत्या के मामले में फरार चल रहे सुशील को भी उक्त के घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया उक्त चारों का चालान करते हुए पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल उप निरीक्षक विपिन कुमार कॉन्स्टेबल सुंदर देवेंद्र कुमार मौजूद थे।