
झबरेड़ा। लोगों ने अपने घर पर योग प्राणायाम कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
झबरेड़ा विधानसभा के गांव खड़खड़ी दयाला निवासी उपाध्यक्ष कृषि मंडी समिति मंगलौर एवं मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा झबरेड़ा डॉ सुरेश चौधरी द्वारा अपने आवास पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए योग प्राणायाम किया गया तथा गांव वासियों को भी योग प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि योग प्राणायाम एवं आसन करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है इससे मानसिक व शारीरिक सुख प्राप्त होता है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व योग की ओर अग्रसर है उनके द्वारा चलाए गए इस अभियान में देश ही नहीं पूरा विश्व कंधे से कंधा मिलाकर योग कर रहा है युवाओं को योग प्राणायाम आसन के रास्ते पर चलकर अन्य लोगों का भी मार्गदर्शन करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ मन और तन ही देश को मजबूत बनाता है उन्होंने करे योग रहे निरोग कहते हुए क्षेत्र और देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भी दी।