झबरेड़ा::- गैंग बनाकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सीधे-साधे लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए लूटने वाले गैंग की एक महिला आरोपिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार , फरार शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही प्रयास

झबरेड़ा। पुलिस ने गैंग बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे हड़पने वाले गैंग की महिला सदस्य को गिरफ्तार कर ले में पेश किया है जबकि गैंग का लीडर पहले ही जेल भेजा जा चुका है जबकि गैंग के दो सदस्य फरार चल रहे हैं जिनकी धर पकड़ में पुलिस लगी है।
झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल को कोतवाली मंगलौर में एक महिला राजेश सहित तीन लोग कृष्णकांत, विनोद तथा डेविड निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार के खिलाफ सीधे-साधे लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मुकदमा कई धाराओं में दर्ज किया गया था पुलिस ने उक्त मामले में चारों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज करते हुए घर पकड़ शुरू कर दी थी घर पकड़ में गैंग लीडर कृष्णकांत को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा एक महिला सहित दो अभियुक्त फरार चल रहे थे अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे 30 अक्टूबर को कोतवाली मंगलौर के गांव नारसन खुर्द में गैंग की एक सदस्य महिला राजेश निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी नारसन खुर्द में होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपित महिला को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है फरार चल रहे तो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं दोनों अभियुक्त जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे पुलिस टीम में थाना प्रभारी अंकुर शर्मा महिला कांस्टेबल पूजा तोमर कांस्टेबल बसंत कुमार मौजूद थे।