झबरेड़ा::- खेत की तार बाड़ कर लगाए गए गेट को चुरा ले गए चोर , किसान ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग


झबरेड़ा। झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर थाने से कुछ ही आगे एक किसान द्वारा खेत में की गई तार बाढ़ में लगा 4 कुंतल लोहे का गेट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में किसान द्वारा तहरीर दी गई है।
ग्राम खजुरी निवासी योगेश त्यागी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग एस आर पेट्रोल पंप के पास उसकी खेती की जमीन है उसने अपने खेत के चारों ओर जंगली जानवरों से बचाव के लिए लोहे के तारों से तार बाड़ कर एक बड़ा लोहे का गेट लगा रखा था यह गेट 4 कुंटल वजनी था शनिवार रात अज्ञात चोरों द्वारा उक्त लोहे का गेट चोरी कर लिया गया चोरी होने का पता उस समय लगा जब वे सुबह खेत में काम करने के लिए गए थे पुलिस को मामले में कार्यवाही के लिए लिखित तहरीर दे दी गई है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि किसान का लोहे का गेट चोरी होने की तहरीर आई है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं चोर का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।