झबरेड़ा::- रॉयल पब्लिक स्कूल में 1 से 19 वर्ष के छात्र छात्राओं को खिलाई गई एल्बेंडाजोल व आयरन एंड फोलिक एसिड की टेबलेट

झबरेड़ा। कस्बा स्थित स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाते हुए 1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल व आयरन एंड फोलिक एसिड की टेबलेट खिलाई गई।
कस्बा झबरेड़ा स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल आयरन एंड फोलिक एसिड की टेबलेट खिलाई गई टेबलेट खिलाने के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य एसके वर्मा मौजूद थे उन्होंने बताया कि सभी बच्चों ने उक्त टेबलेट बड़ी प्रसन्नता पूर्वक खाई तथा इस दौरान किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई इस स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव चौधरी व स्कूल वाइस चेयरमैन श्रीमती किरण चौधरी ने कहा कि परजीवी कीड़े मानव व जानवरों दोनों के लिए खतरा है बच्चों के बाहर मिट्टी में खेलते समय मिट्टी के संपर्क में आने से कृमि संक्रमण हो जाता है और संक्रमण बच्चों के जीवन की गुणवत्ता को कम कर सकता है और शारीरिक व मानसिक विकास को रोक सकता है इसीलिए हमें बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए यह दवाई खिलाई जाती है उन्होंने इस दौरान बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की।