

झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा सहित आसपास के कई गांव में प्रतिदिन लगभग 12 घंटे की विद्युत कटौती होने से लोग परेशान हैं कस्बे व क्षेत्र में लगे उद्योग धंधों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है लगातार विद्युत कटौती होने से कस्बे में पानी सप्लाई पर भी बाधित चल रही है जिस वजह से सुबह के समय लोगों के आवश्यक काम भी नहीं हो पा रहे हैं।
कस्बा झबरेड़ा व क्षेत्र निवासी डॉ अशोक शर्मा इंद्रेश मोती चौधरी रकम सिंह महावीर सिंह मुकेश कश्यप जयवीर सुलेमान मलिक प्रदीप रोहित नितिन कपिल का कहना है कि कई दिनों से कस्बा झबरेड़ा सहित ग्राम भक्तोंवाली खरखड़ी मानकपुर खजूरी साबतवाली लोदीवाला लाठरदेवा कुशालीपुर कोटवाल सढोली शेरपुर लखनौता भरतपुर आदि गांव में विद्युत आपूर्ति की कटौती प्रतिदिन लगभग 12 घंटे की जा रही है सुबह-शाम लगातार कम से कम तीन 3 घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है इसके बाद भी दिन हो या रात विभागीय अधिकारियों की मनमर्जी पर विद्युत कटौती घंटों जारी रहती है विद्युत आपूर्ति में अधिक कटौती होने से कस्बे में गांव में लगे लघु उद्योग धंधे ठप होकर रह गए हैं कस्बे में जलापूर्ति भी विद्युत कटौती होने से प्रभावित हो रही है कस्बे में जल निगम द्वारा पानी सप्लाई के लिए जनरेटर आदि की कोई व्यवस्था ना होने से पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति पर निर्भर है जलापूर्ति भी जैसे-जैसे विद्युत आपूर्ति होती है वैसे वैसे ही जलापूर्ति भी होती है सुबह के समय पानी की आपूर्ति कम होने से लोगों के दैनिक दिनचर्या के आवश्यक काम भी नहीं हो पा रहे हैं शाम होते ही कस्बे व गांव में विद्युत आपूर्ति ठप होने से अंधेरा छा जाता है विद्युत आपूर्ति बंद होने का कोई समय नहीं है कस्बे में स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत अवर अभियंता जम्मल सिंह का कहना है कि विद्युत कटौती से वह स्वयं परेशान है विद्युत कटौती रुड़की से ही की जा रही है जैसे ही विद्युत सप्लाई रुड़की से होती है वैसे ही विद्युत सप्लाई कस्बे व क्षेत्र में दी जा रही है विद्युत सप्लाई अधिक से अधिक हो प्रयास किया जाएगा।