
झबरेड़ा। कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिलाओं ने अपने बच्चों को साथ लेकर होलिका पूजन स्थल पर जाकर पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की गई।

कस्बा झबरेड़ा व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं ने अपने बच्चों को साथ लेकर होलीका की पूजा अर्चना करते हुए बच्चों द्वारा गोबर से बनाए गए चांद सूरज अर्पित करते हुए सुख शांति की कामना की गई किवदंती है कि हिरण्याक्ष जो असुरों का राजा था उसका पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का परम भक्त था प्रहलाद का पिता अपने को भगवान मानता था तथा अपने पुत्र से भगवान विष्णु की पूजा करने से रोकता था प्रह्लाद के पिता ने अपनी बहन होलिका जिस पर एक ऐसा वस्त्र था जिस पर अग्नि का कोई असर नहीं होता था प्रह्लाद को मारने के लिए उसकी बुआ होलिका ने उसे लेकर जलती आग में बैठ गई उसका वस्त्र प्रह्लाद के ऊपर आ गया जिससे प्रहलाद तो बच गया तथा होलीका जलकर भस्म हो गई जब से बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है कस्बा झबरेड़ा में डॉ जोध सिंह व गुलाब सिंह के आवास पर फूलों में अमीर गुलाल की होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी क्षेत्रीय विधायक रविंद्र जाति यशवीर सिंह डॉक्टर अरविंद राजवीर सिंह ओंकार गुलाब सिंह अश्वनी चौधरी बीरम सिंह हितेश शर्मा रमेश सैनी कुलदीप चौधरी रकम सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे डॉ गौरव चौधरी व विधायक वीरेंद्र जाती द्वारा लोगों को सुख शांति से होली का त्योहार मनाने की अपील करते हुए होली की शुभकामनाएं दी थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने कहा कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र में होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।