

झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति कम होने के कारण नोकैन की स्थिति में गन्ना पेराई कार्य सुबह बंद कर दिया गया तथा मिल को बंद करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।
इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति कम होने से बुधवार सुबह 9 बजे गन्ना पेराई कार्य बंद करना पड़ा गन्ना प्रबंधक ओमपाल सिंह तोमर का कहना है कि मिल में गन्ना आपूर्ति कम हो रही है इसलिए गन्ना इकट्ठा करना पड़ रहा है तथा अमीर को बहुत ही धीमी गति से चलाया जा रहा है गन्ना कम आपूर्ति होने की वजह से मिल बंद करने के लिए नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है मिल में गन्ना आपूर्ति कम होने से एक-दो दिन में मिल के पेराई सत्र का समापन करने की स्थिति बन रही है।