झबरेड़ा। ग्राम लाठरदेवा शेख में पुलिस द्वारा बकरीद के त्यौहार को लेकर लोगों के साथ शांति बैठक आयोजित की गई।
बकरीद के त्यौहार को लेकर लाठरदेवा शेख में लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि तोहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए जिस स्थान पर पूर्व निर्धारित कुर्बानी होती है वहीं पर पशुओं की कुर्बानी दी जाए पशुओं का खून नालियों में नहीं बहना चाहिए तथा पशुओं की हड्डियों को ऐसे स्थान पर जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दी जाए जहां से कुत्ते आदि उन्हें निकाल न सके दूसरे समुदाय के लोगों की भावना को किसी भी कीमत पर ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कोई व्यक्ति अशांति फैलाने का प्रयास करता है तो अविलंब पुलिस को सूचना दी जाए शांति भंग करने की किसी के भी द्वारा कोशिश की गई तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर कारी शमीम अहमद मुनव्वर हसन अरशद मुजाहिद नूर हसन सत्ता बिलावल आदि लोग उपस्थित रहे।