झबरेड़ा। क्षेत्र की ग्राम निवासी एक महिला की ओर से गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करना तथा कपड़े फाड़कर बेजती करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
इकबालपुर चौकी क्षेत्र के गांव बेहडेकी सैदाबाद निवासी एक महिला सूकर्मा का आरोप है कि 17 मई की शाम उसका पुत्र विजय अपनी बाइक से घर आ रहा था घर से कुछ दूरी पर मोहल्ले में बाइक खराब होने पर वह बाइक लिए पैदल ही आ रहा था उसी समय गांव का शिव मोहन उर्फ टीटू अपनी जीप कार लेकर वहां पर आ गया तथा बाइक मोहल्ले में देखकर उसे गाली गलौच करने लगा इतने पर भी उसका पुत्र बाइक लेकर पैदल घर आ गया कुछ ही देर बाद शिव मोहन और उसके दो पुत्र विपुल तथा कल्लू तीनों उसके घर पर हाथों में तलवार व लाठी-डंडे लेकर घुस आए तथा उसके बेटे को गाली गलौच देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी महिला द्वारा अपने पुत्र का बचाव करने के लिए वहां पर आई तो उसके साथ भी गाली गलौच व मारपीट करते हुए उसकी बेजती की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए गए उक्त महिला का आरोप है कि उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उस समय कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करते हुए शिव मोहन व उसके बेटे विजय को थाने लाकर चालान कर दिया गया पुलिस से न्याय न मिलने पर उच्च न्यायालय की शरण में जाना पड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर उक्त तीनों शिव मोहन विपुल व कल्लू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।