झबरेड़ा। सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित होने पर स्कूल प्रबंधक ने सभी छात्र छात्राओं को अच्छे अंक लाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
शुक्रवार को बी एस सी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है जिससे छात्र-छात्राओं में रिजल्ट घोषित होने पर खुशी की लहर दौड़ गई कस्बा झबरेड़ा स्थित चरत निकेतन विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किए जिनमें से छात्र विकास कुमार 86%, दिव्या अग्रवाल 84%, आदित्य सैनी 83% प्रशांत चौधरी 80% अंक प्राप्त किए तथा दसवीं परीक्षा में सानिया 92% मनीता बालियान व छवि 83% दीक्षित रोस 81% आदित्य कुमार 76% रुचिका 75% अंक प्राप्त किए हाई स्कूल का रिजल्ट 99% व इंटरमीडिएट का रिजल्ट 91% रहा स्कूल प्रबंधक चौधरी कुलबीर सिंह ने अच्छे अंको से उत्तरण हुए छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं ने 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक लाकर स्कूल व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं सभी छात्र छात्राओं को इसी प्रकार मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए वही कस्बा एंबिशन पब्लिक स्कूल व सूर्या एकैडमी प्रबंधक विश्वास कुमार व ईसम सिंह चौहान ने अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को शाबाशी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।