झबरेड़ा। नगर पंचायत द्वारा नगर व कॉलेज में नुक्कड़ नाटक व पैम्पलेट के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन आदि के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया।
पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय एवं उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उत्तराखंड राज्य में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद को लेकर अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत गुरुवार को नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा नगर झबरेड़ा स्थित अमर जवान चौक पर सिंगल यूज प्लास्टिक,पॉलिथीन आदि के इस्तेमाल को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक किए गए तथा लोगों को पंपलेट व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक,पॉलिथीन आदि का इस्तेमाल न करने की अपील की गई कस्बा स्थित अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी एक वाहन में एलईडी द्वारा छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक,पॉलिथीन आदि के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई और किसके उपयोग को बंद करने के लिए व लोगों को जागरूक करने की अपील की गई इस दौरान नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक ओमपाल सिंह जुल्फान अली एवं नुक्कड़ नाटक करने वाली पूरी टीम मौजूद रही।