झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा में स्थित शिव चौक से कुछ ही दूरी पर शिव मंदिर के पास दर्जनों की संख्या में अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आकर इकट्ठा हुए कुछ ही देर बाद पुलिस के आ जाने पर सभी युवक वहां से अपनी बाइक लेकर तथा कुछ पैदल ही कस्बे के बाजार की ओर निकल गए बाजार से कुछ दूरी पर युवकों ने एक दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया दुकानदार के सामने ही दूसरी मंजिल पर स्थित जिम में घुसकर उसके शीशे तोड़ डाले वहां से झबरेड़ा मंगलोर मार्ग पर स्थित एक ढाबे मालिक के पुत्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित शिव चौक से कुछ ही दूरी पर शिव मंदिर के पास शाम लगभग 6 बजे दर्जनों की संख्या में बाइक सवार युवक इकट्ठा हो गए सभी युवकों ने अपने चेहरे कपड़े से लपेटे हुए थे पुलिस को कुछ युवक इकट्ठा होने की सूचना मिली सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर आ गई पुलिस को देखते ही सभी युवक अपनी बाइक उठाकर वहां से चले गए तथा शिव चौक से कुछ आगे स्थित एक परचून की दुकान पर बैठे दुकानदार झबरेड़ा निवासी मांगे के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया तथा दुकान के सामने ही दूसरी मंजिल पर बने उनके जिम के शीशे तोड़ फोड़ डाले यहां से सभी अज्ञात युवक झबरेड़ा मंगलौर मार्ग कस्बे से कुछ ही आगे एक ढाबे पर पहुंच गए ढाबे पर बैठे ढाबे मालिक के पुत्र शेरखान को मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस भी इन युवकों के पीछे पीछे ढाबे पर पहुंच गई पुलिस को देखते ही सभी युवक भाग खड़े हुए कुछ युवकों की बाइक भी वहीं पर रह गई पुलिस ने बाइकों को थाने पहुंचाया तथा 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा मामले का जायजा लेते हुए छानबीन शुरू कर दी क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला का कहना है कि हमलावरों के कुछ बाइक पुलिस द्वारा थाने लाई गई है तथा दो युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल में कहां कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा कस्बे में लगातार गस्त की जा रही है ताकि कस्बे में शांति बनाए रखी जा सके।