झबरेड़ा। ग्राम निवासी एक किसान के खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग लगने से गन्ने की फसल जल गई गन्ने की फसल में आग लगने का कारण खेत के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन से चिंगारी निकलना बताया गया है।
ग्राम भिस्तीपुर निवासी किसान भोपाल सिंह के खेत के ऊपर से विद्युत लाइन निकली हुई है विद्युत लाइन ढीले होकर नीचे तक लटक रही हैं विद्युत लाइन पर आपस में टकराने से उनसे चिंगारी निकलती है विद्युत लाइन से चिंगारी निकलने पर लाइन के नीचे खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई तथा 4 बीघा गन्ने की फसल जलकर स्वाहा हो गई भोपाल सिंह का कहना है कि ऊर्जा निगम को कई बार ढीले विद्युत तारों को ठीक कराने की मांग की गई लेकिन निगम की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया ऊर्जा निगम के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई है कुछ दिन पूर्व इसी प्रकार झबरेड़ा में भी एक किसान का कई बीघा गन्ना जल गया था इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में खेतों के ऊपर जा रही विद्युत लाइन के ढीले होकर नीचे लटक रहे तारों को ठीक नहीं किया जा रहा है किसानों द्वारा क्षेत्र की विद्युत लाइन को ठीक कराने की मांग निगम से की गई है कार्यवाहक थाना अध्यक्ष मनोज रावत का कहना है कि उक्त संबंध में तहरीर आ गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।