झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव लाठरदेवा हुण स्थित श्री गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर भक्तों द्वारा लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर प्रसाद का भोग लगाकर दर्शन किए गए।
बुधवार को झबरेड़ा कस्बा क्षेत्र के गांव लाठरदेवा हुण स्थित श्री गणेश भगवान के भव्य प्राचीन मंदिर पर गणेश चतुर्थी के पर्व पर भगवान श्री गणेश को लड्डू का भोग लगाया गया सुबह से ही भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई क्षेत्र से पहुंचे पुरुष महिला तथा बच्चों ने भगवान श्री गणेश के दर्शन करते हुए उनको लड्डू का भोग लगाया सुबह के समय मंदिर के बाहर दुकानदारों द्वारा दुकान लगाकर दुकानदारी शुरू कर दी गई मंदिर पुजारी शिवचरण गोसाई ने बताया कि गांव में स्थित श्री गणेश भगवान का मंदिर बड़ा ही भव्य और प्राचीन है जो कि एक रुई व्यापारी द्वारा लगभग 1000 वर्ष पूर्व बनवाया गया था क्षेत्र के साथ-साथ काफी दूर-दूर तक स्थित लोगों में भगवान श्री गणेश के प्रति बड़ी आस्था और श्रद्धा है लोग दूर-दूर से भगवान श्री गणेश को भोग लगाकर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पहुंचते हैं उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति मंदिर में भगवान के आगे किसी भी मनोकामना के लिए आते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ग्राम प्रधान संजय चौधरी ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर पूरे गांव में क्षेत्र से पहुंच रहे लोगों और मेहमानों का ताता लगा रहता है सभी की आवभगत के लिए पूरा गांव रहता है इस दौरान मेले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया।