झबरेड़ा। झबरेड पुलिस ने बीरपुर बॉर्डर के पास कार की चेकिंग में शराब का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने अल्टो कार से 24 बीयर की बोतलें और 90 पव्वे देसी शराब के बरामद किये हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की तरफ से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक पुलिस बॉर्डर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है पंचायत चुनाव में शराब की तस्करी को लेकर पुलिस की तरफ से सतर्कता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात को झबरेड़ा थाना पुलिस बीरपुर बॉर्डर पर उप्र की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक आल्टो कार को रोक लिया। पुलिस ने अल्टो कार की तलाशी ली तो उसके अंदर 24 बीयर की बोतल तथा 90 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अरविंद निवासी ग्राम बुढ़पुर थाना झबरेड़ा बताया। अभियुक्त का भाई गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है यह यह शराब चुनाव में लोगों को बांटने के लिए उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई मनोज रावत जितेंद्र कुमार सुंदर सिंह मोहित खंतवाल प्रमोद शामिल थे।