बुखारेस्ट से छह उड़ानों में 1,200 भारतीय आएंगे वापस, बोले सिंधिया
युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकलकर रोमानिया पहुंचे 1,200 से अधिक भारतीय छात्रों को बुधवार को बुखारेस्ट से छह उड़ानों के जरिए स्वदेश वापस लाया जाएगा। भारत यूक्रेन से सटे रोमानिया, हंगरी और पोलैंड जैसे देशों से विशेष उड़ानों के जरिए भारतीय नागरिकों को वापस लाने में जुटा है।
बुखारेस्ट में मौजूद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्होंने बुधवार को रोमानिया के प्रधानमंत्री निकोले सिउका से मुलाकात की और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी सुनिश्चित करने के वास्ते रोमानिया में प्रवेश देने के लिए उनकी सरकार का आभार जताया।
सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि रोमानिया के प्रधानमंत्री ने सीमा पार करके आने वाले भारतीय छात्रों की हरसंभव मदद जारी रखने का आश्वासन दिया है। सिंधिया ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, हम आज बुखारेस्ट, रोमानिया से छह उड़ानों के जरिए 1,200 भारतीय छात्रों को वापस भारत ला रहे हैं।