झबरेड़ा। रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव होने पर भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने रेलवे विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर देवबंद रुड़की रेलवे लाइन का 2018 से निर्माण चल रहा है रेलवे लाइन के बीच मे आने वाली सड़क मार्ग पर रेलवे द्वारा अंडरपास बनाए गए हैं रेलवे विभाग द्वारा अंडरपास इस प्रकार से बनाए गए हैं कि उनमें बरसात के मौसम में काफी काफी गहराई तक पानी भर जाता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों और क्षेत्रीय किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों द्वारा रेलवे अंडरपास पर रेलवे विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की गई उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग लोगों के जीवन से खेलने का काम कर रहा है अंडर पास में जिस तरह बरसात का पानी रुक जाता है उससे कई लोग रोजाना चोटिल होते रहते हैं उन्होंने कहा कि क्या रेलवे विभाग आम जनता के साथ बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग अंडर पास में हो रहे जलभराव पर संज्ञान लेकर इसका समाधान त्वरित करें वरना भारतीय किसान यूनियन को उक्त स्थान पर धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करना पड़ेगा इस अवसर पर कुलदीप संजीव विक्रम विशेष राजपाल सीटू उमेश पवन मासूम बिट्टू हेमंत आदि भारी संख्या में किसान मौजूद थे।