झबरेड़ा। कस्बे में हुई किसानों की एक बैठक में सरकार द्वारा 2018 में रेलवे ट्रैक अधिग्रहण की गई भूमि का अभी तक भी पूरा पैसा न मिलना किसानों से किए गए वादे के अनुसार नौकरी या 5 लाख रुपए भी किसानों को ने मिलने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा हल न निकलने पर रेलवे का काम रुकवा कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी किसानों ने दी है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा जिला अध्यक्ष संजीव सैनी के आवास पर किसानों की एक बैठक आहूत की गई बैठक में रेलवे ट्रैक बनने के लिए जिन किसानों की भूमि सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई थी उन किसानों को उनकी भूमिका आज तक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है किसान राजपाल सिंह व संजीव सैनी ने कहा कि सन 2018 में सरकार द्वारा किसानों की भूमि रेलवे लाइन बनाने के लिए अधिग्रहित कर ली गई थी उस समय किसानों से सरकार व विभाग द्वारा वायदा किया गया था कि जिस किसान की भूमि अधिग्रहित की जाएगी उस किसान किसान के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार विभाग में नौकरी दी जाएगी रूम नौकरी न मिलने पर 5 लाख रुपए दिए जाएंगे परंतु किसानों को अभी तक दोनों में से एक भी सर्च सरकार व विभाग द्वारा पूरी नहीं की गई है उन्होंने कहा कि मुआवजा सर्किल रेट के हिसाब से झबरेड़ा के किसानों को कम दिया गया है उसे बड़ा कर दिया जाए किसानों के खेतों में उस समय जो फसल खड़ी हुई थी उसका मुआवजा भी किसानों को नहीं मिल पाया है कस्बे के कुछ किसान अपनी भूमि का मुआवजा 2018 से पूर्व ले आए थे बाद में जो मुआवजा अन्य किसानों को दिया गया उन्हें भी उसी हिसाब से मुआवजा देने की मांग की गई भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि वह इस मामले में क्षेत्र वह कस्बे के किसानों के साथ हैं उन्होंने कहा कि वह इस मामले के बाबत एसडीएम को 2 दिन बाद अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा फिर भी अगर मामले का कोई हल नहीं निकलता तो रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा रेलवे ट्रैक पर चल रहा काम भी पूरी तरह से रोक दिया जाएगा इस अवसर पर जोगिंदर सिंह सुखराम पाल मांगेराम कश्यप कुलदीप सैनी संजीव सैनी विक्रम विशेष हेमंत राजपाल सीटू यशवीर सिंह भोला सिंह प्रदीप सैनी उमेश पवन मासूम आदि मौजूद रहे।