मंगलौर (शालू गोयल) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। ग्राम उदहालेडी से प्रधान पद पर चुनाव मैदान में उतरी जूली देवी द्वारा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि प्रधान पद का चुनाव जीतने के बाद वह गांव में विकास की गंगा बहा देंगी।
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 26 सितंबर को मतदान होना है चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न प्रकार से अपने प्रचार प्रसार को गति देते हुए जनसंपर्क बढ़ा दिया गया है नारसन ब्लॉक के ग्राम उदहालेडी से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी जूली देवी ने भी अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया गया है। उन्हें हर समुदाय से भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके द्वारा गांव मैं जनसंपर्क के दौरान बताया गया कि अब उनका ध्यान गांव के विकास कार्य की ओर रहेगा। जूली देवी और उनके पति राजू प्रजापति ने जनसंपर्क के दौरान अपने चुनाव निशान अनाज की बाली को ध्यान में रखकर मतदान करने की अपील भी ग्रामीणों से की। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे हमेशा मदद के लिए खुले रहे हैं और आगे भी खुले रहेंगे। वह सभी समाज के लोगों के लिए कार्य के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।