झबरेड़ा:- दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेसवे भूमि अधिग्रहण में मुआवजे को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन,उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
झबरेड़ा। झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग ग्राम माजरा के समीप स्थित ईट भट्टे पर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर दिल्ली हरिद्वार ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे हेतु किसानों की अधिकृत की जाने वाली भूमि के उचित मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
हरिद्वार से दिल्ली जाने के लिए हरिद्वार ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के नाम से सड़क निर्माण के लिए कई गांव माधोपुर,कमेंलपुर,खाताखेड़ी,पाडली,माजरा,खजूरी व मानकपुर आदि गांव की सैकड़ों बीघा जमीन का अधिग्रहण सरकार द्वारा किए जाने की प्रक्रिया चल रही है सरकार द्वारा अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं किसान चंदन सिंह जिले सिंह बोधराम संजय त्यागी आदि का कहना है कि सरकार की ओर से अधिग्रहित किए जाने वाली भूमि के दाम लगभग 11 लाख प्रति बीघा से नोटिस किसानों को भेजे गए हैं जिससे वह संतुष्ट नहीं है किसानों का कहना है कि जो दाम सरकार द्वारा भेजे गए हैं यह 2013 के सर्किल रेट के दाम हैं उन्होंने 2022 के भूमि सर्किल रेट के हिसाब से किसानों को उनकी भूमि का मुआवजा देने की मांग की है उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी का कहना है कि किसानों द्वारा भूमि के दाम बढ़ाकर मुआवजा दिए जाने को लेकर उन्हें ज्ञापन दिया गया है उक्त ज्ञापन सरकार व संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा इस अवसर पर जहीर आमिर मेहताब जाहिद बाबूराम वीरम सिंह नौशाद प्रमोद आदि सैकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे।