हर लाभार्थी तक पहुंचेगा सरकारी योजना का लाभ-चौधरी कुलदीप सिंह
मंगलौर (शालू गोयल) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। ग्राम थीथकी क्वायदपुर से प्रधान पद पर चुनाव मैदान में उतरे चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रधान पद पर रहते उनकी पत्नी निशा ने गांव में विकास कराया है वह चुनाव जीतने के बाद गांव मैं रुके विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा।
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 26 सितंबर को मतदान होना है चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न प्रकार से अपने प्रचार प्रसार को गति देते हुए जनसंपर्क बढ़ा दिया गया है नारसन ब्लॉक के ग्राम थीथकी क्वायदपुर से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके चौधरी कुलदीप सिंह ने भी अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया गया है। उन्हें हर समुदाय से भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके द्वारा गांव मैं जनसंपर्क के दौरान बताया गया कि अब उनके द्वारा गांव के विकास के लिए पिछली योजना में उनकी पत्नी निशा ने प्रधान रहते हुए गांव में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी थी इस बार चुनाव मैदान में वह स्वयं उतरे हैं पिछली योजना के रुके कार्यों को पूरा कराने के साथ ही गांव में किसी भी प्रकार की सरकारी योजना से किसी भी लाभार्थी को वंचित रहने नहीं रहने दिया जाएगा। चुनाव मैदान में उतरे चौधरी कुलदीप सिंह ने जनसंपर्क के दौरान अपने चुनाव चिन्ह अनाज की बाली पर मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। उन्होंने अपील के दौरान कहा कि उनके दरवाजे हमेशा मदद के लिए खुले रहे हैं और आगे भी खुले रहेंगे।