झबरेड़ा। कस्बे में अश्विन मास की कृष्ण पक्ष दशमी के शुभ अवसर पर श्री रामलीला मंचन पथ ध्वज पताका का विधिवत हवन यज्ञ तथा पूजन के बाद राम चरित्र मानस की चौपाई हरि अनंत हरि कथा अनंता दरहवहु दशरथ अजर बिहारी हरि अनंत हरि कथा अनंता कह ही सुन ही विधि सब संता का शुभारंभ कर स्थापित किया गया।
कस्बे में स्थित भगवान शिव प्राचीन मंदिर के पास रामलीला मंचन के समीप भगवान गणेश भगवान शिव हनुमान जी का पंडित देवेंद्र शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद ध्वज पूजन कराया धवज पूजन के बाद ध्वज पताका को रामलीला मंचन के लिए बनाए गए स्टेज पर श्री भगवान हनुमान जी की ध्वज पताका स्थापित की गई मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष चौ मानवेन्द्र सिंह व पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखण्ड डॉ गौरव चौधरी झंडा पूजन में पहुँचे रामलीला कमेटी अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि झबरेड़ा में काफी वर्षों से श्री रामलीला मंचन का कार्यक्रम चलता रहा है पूर्व की भांति इस वर्ष भी कस्बे वासियों के सहयोग से श्री रामलीला मंचन धूमधाम के साथ शुभारंभ किया जा रहा है रामलीला करने में भाग लेने वाले सभी कलाकार यहां पूर्व से ही मथुरा वृंदावन आदि स्थानों से आते रहे हैं इस बार भी रामलीला मंचन करने वाले सभी कलाकार बाहर से लाए गए हैं ध्वज पताका स्थापित करने के बाद रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन के कुछ दृश्य वहां उपस्थित लोगों के सामने दिखाए गए इस अवसर पर चौधरी बिरम सिंह डॉ जोध सिंह प्रह्लाद सिंह जसवीर सिंह अश्वनी सैनी इंद्रेश मोती मुकेश कश्यप ऋषभ शर्मा कवरपाल आदि मौजूद रहे रामलीला मंचन कमेटी अध्यक्ष भगवानदास के दिशा निर्देशन में मैनपाल ,जगदीश सुजीत सरगम आदि रामलीला का मंचन करेंगे।