झबरेड़ा। कस्बा स्थित गन्ना कोल्हू में गन्ना पेराई का कार्य भूमि पूजन व मिष्ठान वितरित कर शुभारंभ किया गया इस समय गन्ना मूल्य 250 से लेकर 270 रुपए प्रति कुंतल खरीदा जा रहा है।
कस्बे में प्रतिवर्ष दर्जनों की संख्या में गन्ना कोल्हू लगाकर संचालित किए जाते हैं इस समय गन्ना कोल्हू किसानों द्वारा संचालित करने के लिए तेजी से काम चल रहा है कस्बे में आधा दर्जन गन्ना कोल्हू में गन्ना पेराई का कार्य शुरू कर दिया गया है कस्बे व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के अलावा दूरदराज से भी किसान अपना गन्ना अपने-अपने वाहनों में लेकर यहां पर बेचने के लिए आते हैं कस्बे में आधा दर्जन धर्म कांटे लगे हुए हैं इन्हीं धर्मकांटो पर किसान अपना गन्ना ट्रैक्टर ट्राली ट्रैक्टर बोगियों में लेकर सुबह ही आ जाते हैं इन्हीं धर्म कांटे पर गन्ना कोलू संचालित कर रहे किसान व ठेकेदार भी आ जाते हैं तथा किसान से उसके गन्ने का दाम तय करने के बाद धर्म कांटे पर अपना गन्ना तोलने के बाद अपने गन्ना कोल्हू में ले जाते हैं यहां पर किसानों को उनके गन्ने का दाम नगद दिया जाता है इस समय गन्ना मूल्य 250 से 270 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है तथा गुड मंडी में गुड़ 3800 रुपए कुंटल जा रहा है गन्ना कोल्हू संचालित किसानों व ठेकेदारों का कहना है कि इस समय गन्ना रस में गुड की रिकवरी काफी कम होने के कारण गन्ना मूल्य कम है इस समय गन्ना रस से गुड बनाने के लिए चीनी का प्रयोग करना पड़ रहा है दूसरी ओर गन्ना कोल्हू में गन्ना डालने वाले किसानों राजवीर सिंह संजय भगत सिंह तेजपाल सुभाष सतीश आदि का कहना है कि अधिकतर किसानों के पास रोजी-रोटी व आय का साधन केवल कृषि ही है कई महीने से किसानों की आय बंद होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी घर के खर्चे बराबर चलते रहते हैं इसलिए कम दाम में भी अपना गन्ना मजबूरी में गन्ना कोल्हू में बेचना पड़ रहा है किसानों का कहना है कि गन्ना कोल्हू में भी सरकार की ओर से गन्ना दाम तय किया जाना आवश्यक है जिससे किसानों को उसके गन्ने का उचित मूल्य मिल सके।