झबरेड़ा। कस्बा तथा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण जहां लोगों के काम ठप हो गए हैं वहीं किसानों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है तथा भारी बारिश से मकानों व दुकानों में कई स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ है।
कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के इकबालपुर लखनोता में शुक्रवार सुबह से हो रही लगातार भारी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है कई घंटे लगातार बारिश होने से कस्बा व क्षेत्र के गांव में जलभराव की स्थिति बन गई भक्तोंवाली गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव की गलियों व स्कूल कॉलेजों में भारी जलभराव देखने को मिला है वही कस्बा झबरेड़ा बाजार स्थित दुकानों व कस्बा वासियों के मकानों में भी कई स्थानों पर पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है कस्बा व क्षेत्र के किसान नितिन कपिल सुशील राजपाल जयपाल प्रमोद कुलदीप सुभाष महेश नवनीत जयवीर सुरेश चौधरी चौधरी कटार सिंह आदि का कहना है कि फिलहाल हो रही बरसात से किसानों को धान की फसल व गन्ने की फसल में भारी नुकसान है उन्होंने कहा कि किसानों की धान की फसल कटाई के लिए तैयार खड़ी है परंतु बारिश के कारण पूरी फसल तहस-नहस हो गई है वही गन्ने की फसल भी खेतों में पानी भरने के कारण धराशाई हो गई है जिससे गन्ने के वजन में भारी कमी होती है और गन्ने की फसल में जानवर लगकर उसे नष्ट कर देते हैं जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है और अब किसानों को गन्ने की कटाई करनी थी परंतु खेतों में पानी भर जाने के कारण अब किसान गन्ने की कटाई भी नहीं कर पाएगा किसानों का कहना है कि अब होने वाली बारिश से किसानों को लाभ की जगह हानि ही हानि है वही लगातार बारिश से दुकानदारों व अन्य काम धंधे वालों के काम भी ठप हो गए हैं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी का कहना है कि नगर में बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी नाली नालो की सफाई कराई गई थी परंतु अधिक बारिश होने की वजह से कुछ स्थानों पर जलभराव हुआ है बारिश बंद होते ही इधर-उधर भर रहा जल स्वयं ही समाप्त हो जाएगा उन्होंने कहा कि बरसात के समय में भी उनकी नगर पंचायत सफाई कर्मी टीम जल निकासी के लिए लगातार लगी हुई है।