झबरेड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नगड़ा कुबड़ा सीट से जिला पंचायत सदस्य के निर्दलीय उम्मीदवार ने विजय हासिल की है जिस पर पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री ने विजई हुए निर्दलीय उम्मीदवार को आशीर्वाद देते हुए बधाई और ढेरों शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड राज्य में 26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ है जिसका परिणाम 28 सितंबर को घोषित किया गया 28 सितंबर को घोषित होने वाले परिणाम में नगला कुबड़ा जिला पंचायत सीट पर अनीता पत्नी विपिन विजय हुई अनीता एक निर्दलीय उम्मीदवार थी जिसको पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी का पूर्ण समर्थन जिला पंचायत चुनाव में रहा जिससे वह नगला कुबड़ा सीट से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई चौधरी परिवार ने इससे पूर्व हुए गन्ना समिति के चुनाव में भी अपने उम्मीदवार को पूर्ण सहयोग और समर्थन देकर विजय बनाने का काम किया था तथा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र जाति को भी विधानसभा झबरेड़ा का विधायक बनाने में उन्होंने पूरी भूमिका निभाई थी विजई हुई शुक्रवार को अनीता अपने पति विपिन के साथ जिला पंचायत सदस्य जीत का प्रमाण पत्र लेकर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी के आवास पर पहुंची और उनसे आशीर्वाद लिया पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने जिला पंचायत सदस्य के पद पर विजय हुई अनीता व उसके पति विपिन को आशीर्वाद देते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी इससे यही ज्ञात होता है कि आज भी चौधरी परिवार का दबदबा क्षेत्र में कायम है वह जिसको भी समर्थन कर देते हैं विजय उसी ओर अपना रुख मोड़ लेती है।