झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में खानपुर विधायक ने पहुंचकर किसानों और गन्ना कोल्हू संचालकों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध रैली में शामिल होने की अपील भी की।
झबरेड़ा विधानसभा के गांव भक्तोंवाली निवासी प्रवीण कुमार के आवास पर खानपुर विधायक उमेश शर्मा का शनिवार देर शाम ढोल नगाड़े बजाकर फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया खानपुर विधायक झबरेड़ा क्षेत्र से किसानों व गन्ना कोल्हू संचालकों की समस्याओं की जानकारी मिलने पर पहुंचे थे बैठक का संचालन करते हुए किसान नेता विकास सैनी ने किसानों की समस्याओं को विधायक के सामने रखा वही बैठक में मौजूद किसानों व गन्ना कोल्हू संचालकों के प्रतिनिधि रमेश चंद सैनी ने किसानों व गन्ना कोल्हू संचालकों पर ऊर्जा निगम द्वारा नोटिस देकर विद्युत कनेक्शन को कमर्शियल करने की बात रखी तथा इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया चल रहा भुगतान जल्द कराने की भी मांग की गन्ना पेराई सत्र में मिल में गन्ना ले जाने वाले किसानों को मिल में अन्य सुविधाएं न मिलने की भी बात रखी गई खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने किसानों व गन्ना कोल्हू संचालकों की समस्याएं सुनकर कहा कि वह किसानों के साथ दिन रात किसी भी समय तैयार खड़े हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने ऊर्जा निगम के एमडी व अन्य अधिकारियों से वार्ता की है और इसके निस्तारण के लिए 7 तारीख को किसान व ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ इस विषय में चर्चा कर समस्या का समाधान किया जाएगा उन्होंने त्वरित मौजूद किसानों की समस्या का भी मौके पर ही फोन के माध्यम से अधिकारियों से बात कर निस्तारण किया उन्होंने बैठक में मौजूद किसान गन्ना कोल्हू संचालकों से उनके द्वारा निकाली जा रही भ्रष्टाचार के विरुद्ध रैली में शामिल होने की अपील भी की ताकि उत्तराखंड राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जा सके इस अवसर पर जसवीर चरण सिंह प्रदीप आदिल फैयाज हसरत सोनू पप्पू जुल्फिकार सोनू राठी मुकेश मांगेराम खजान संजीव प्रदीप नवनीत धीर सिंह कपिल सैनी आदि मौजूद रहे।