झबरेड़ा। पुलिस द्वारा कस्बा स्थित गन्ना कोल्हू में काम करने वाले मजदूरों का सत्यापन किया गया तथा गन्ना कोल्हू में प्रतिबंधित सामग्री न जलाने की हिदायत दी गई।
कस्बा झबरेड़ा में दर्जनों की संख्या में गन्ना कोल्हू संचालित हैं जिनमें स्थानीय व बाहर से लोग मजदूरी करने आए हुए हैं झबरेड़ा पुलिस द्वारा बुधवार को गन्ना कोल्हू में काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन कराया गया इसे पूर्व सभी गन्ना कोल्हू मालिकों को सत्यापन कराने की सूचना दी गई थी जिन गन्ना कोल्हू मालिकों द्वारा मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया गया उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 2500 से लेकर 10000 तक के चालान काटे गए तथा उनको हिदायत दी गई थी गन्ना कोल्हू में कार्य कर रहे सभी मजदूरों का जल्द से जल्द सत्यापन कराया जाए और गन्ना रस पकाने के लिए केवल खोई का ही उपयोग किया गन्ना कोल्हू में प्लास्टिक पन्नी जूते चप्पल कपड़े आदि सामान में जलाए जाएं क्योंकि इससे वायु प्रदूषण होता है और कई घातक बीमारियां जनमानस को अपनी पकड़ में ले लेती हैं जोकि बहुत ही खतरनाक है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि अगर कोई गन्ना कोल्हू संचालक गन्ना कोल्हू में प्रतिबंधित सामग्री जलाता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।