रुड़की। गन्ना कोल्हू के विद्युत कनेक्शन को कॉमर्शियल करने का विरोध कर रहे किसानों ने खानपुर विधायक के नेतृत्व में ऊर्जा निगम अधिकारियों से वार्ता की वार्ता में ऊर्जा निगम सचिव द्वारा अभी इस मामले को टालने के निर्देश दिए।
गुरुवार को हरिद्वार जिला क्षेत्र के गन्ना कोल्हू संचालित करने वाले किसान रुड़की स्थित खानपुर विधायक उमेश शर्मा के रुड़की स्थित कार्यालय पर पहुंचे खानपुर विधायक उमेश शर्मा द्वारा किसानों की वार्ता ऊर्जा निगम अधिकारियों के साथ कराई किसान रमेश चंद सैनी व मुकेश पंवार ने गन्ना कोल्हू संचालित करने वाले किसानों की समस्याएं ऊर्जा निगम अधिकारियों के सामने रखी उन्होंने बताया कि किसान स्वयं गन्ना कोल्हू संचालित कर किसानों के गन्ना पेराई का कार्य कर रहा है ताकि किसान समय से अपनी फसल की बुवाई व अपने घर के खर्च चला सके क्योंकि गन्ना मिलो द्वारा उनके गन्ने का 3 वर्ष का भुगतान अभी तक नहीं दिया गया है इसीलिए किसान गन्ना कोल्हू में गन्ना बेच कर अपना घर खर्च चला रहा है लेकिन ऊर्जा निगम द्वारा किसानों की कमर तोड़ने के लिए गन्ना कोल्हू पर चल रहे विद्युत कनेक्शन को कमर्शियल करने के नोटिस किसानों को भेजे जा रहे हैं जिससे किसानों में ऊर्जा निगम के प्रति भारी रोष है और हरिद्वार जिले का किसान ऊर्जा निगम के इस कार्य का विरोध कर रहा है वार्ता में उपस्थित ऊर्जा निगम अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी ने कहा कि किसान अपना गन्ना कोल्हू ठेकेदारों से संचालित करा रहे हैं जो कि व्यापार की दृष्टि में आता है और उनको उच्च अधिकारियों से आदेश भी मिले हैं कि गन्ना कोल्हू चलाने वाले विद्युत कनेक्शन कमर्शियल किए जाएं उन्होंने काकी किसान निर्धारित हॉर्स पावर से ज्यादा की मोटर चला रहे हैं जिससे भी ओवरलोड रहता है वहीं उन्होंने किसानों से प्रतिमाह विद्युत बिल जमा करने की बात कही वार्ता में मध्यस्था कर रहे खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने त्वरित किसानों का पक्ष लेते हुए ऊर्जा निगम सचिव से फोन पर वार्ता की और किसानों की समस्या का समाधान करते हुए अधिशासी अभियंता को कहा कि ऊर्जा निगम सचिव द्वारा उक्त मामले को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं इसलिए ऊर्जा निगम अधिकारी गन्ना कोल्हू पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करेंगे अगर उनको उच्च अधिकारी से कोई आदेश यह निर्देश प्राप्त होता है तो वह पहले उसकी जानकारी उन्हें देंगे क्योंकि वह हर प्रकार से किसानों के साथ खड़े हैं वार्ता में यशवीर सिंह भोला सैनी रमेश चंद सैनी मुकेश कुमार राजेश कुमार शुभम सुखा राजपाल फारुख बालू अहमद आदिल धीर सिंह नसीम अहमद जुल्फिकार भूरु गाडा सोनू हसरत खजान नौशाद फैयाज आदि मौजूद थे।