झबरेड़ा:- शेरपुर खेलमऊ में नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र जाति के आवास पर बधाई देने वालों का लगा रहा ताता,कई प्राथमिकताओं को लेकर क्षेत्र का किया जाएगा विकास
झबरेड़ा। झबरेड़ा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में क्षेत्र की टूटी सड़कें ठीक कराना यातायात के साधन उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना तथा क्षेत्र में सरकारी हॉस्पिटल की व्यवस्था कराना ही सबसे पहला कार्य होगा।
झबरेड़ा विधानसभा सीट से ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वीरेंद्र जाती 8162 मतों से जीत हासिल की गई बृहस्पतिवार रात्रि लगभग 9 बजे विधानसभा क्षेत्र के गांव से होते हुए जब कस्बे में विधायक बनकर पहुँचे तो उनके समर्थकों द्वारा फूल माला डालकर तथा मिष्ठान खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया कस्बे में स्थित डॉ गौरव चौधरी के रॉयल पैलेस में 10 मार्च को जब पता चला कि वीरेंद्र जाती शुरू से ही बढ़त बनाकर चले हुए हैं तभी से मिष्ठान व भंडारा चलाना शुरू कर दिया गया था बाद में रात्रि 9 बजे जिस समय वीरेंद्र जाती रॉयल पैलेस पहुंचे तो विजेंद्र जाति द्वारा तथा डॉ गौरव चौधरी द्वारा एक दूसरे को जीत की बधाई दी गई बाद में शिव मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी की गई इसके बाद रात्रि 12 बजे के लगभग अपने गांव शेरपुर खेलमऊ पहुंचे जहां ढोल नगाड़ों से विधायक का स्वागत किया गया शुक्रवार सुबह से ही ग्रामवासी तथा क्षेत्र वासियों द्वारा बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही इस अवसर पर डॉ गौरव चौधरी अवनीश कुमार कार्तिक डॉ अरविंद चौधरी बिरम सिंह जयवीर सुलेमान नरेंद्र मांगेराम भंवर सिंह आदि उपस्थित रहे।