झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल महाप्रबंधक ने कहा कि गत वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान के साथ-साथ चालू सत्र का भी कुछ गन्ना भुगतान अति शीघ्र किया जाएगा गन्ना समिति चेयरमैन द्वारा भी शीघ्र गन्ना भुगतान कराए जाने का किसानों को भरोसा दिलाया।
इकबालपुर शुगर मिल महाप्रबंधक समीर सुहाग ने कहा कि शीघ्र ही गन्ना भुगतान समिति को भेज दिया जाएगा गत वर्ष का गन्ना भुगतान के साथ-साथ चालू सत्र का गन्ना भुगतान भी समिति को भेज दिया जाएगा इकबालपुर गन्ना समिति चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी ने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा किसानों के अनुसार शुगर मिल गन्ना परिषद में शौचालय की विधिवत सफाई नहीं होती थी इस समस्या का समाधान शुगर मिल प्रबंधन से मिलकर चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है किसानों की मांग पर गन्ना आपूर्ति बढ़ाई जा रही है टोकन के आधार पर गन्ना लाने वाले किसानों का गन्ना पर्ची तुलाई चलाई जा रही है पूर्व में सर्वप्रथम गन्ना पर्ची तूलाने की होड़ में किसानों में अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते थे उन्होंने बताया कि छोटे किसान जिनका गन्ना पर्ची कोटा मात्र 150 कुंतल है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर गन्ना पर्ची भेजी जा रही है जिससे छोटे किसान अपना गन्ना खेत से कटाई कर शुगर मिल में डालने के बाद उसमें गेहूं की बुवाई समय पर कर सके किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी गन्ना प्रबंधक सुनील धींगरा ने बताया कि किसानों की मांग पर गन्ना इंडेंट बढ़ाया जा रहा है।