झबरेड़ा। कस्बा स्थित सूर्य एकैडमी पब्लिक स्कूल में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया छात्र छात्राओं द्वारा प्रांगण में व्यंजन बनाने के लिए अलग-अलग 13 स्टाल लगाए गए।
सूर्या एकैडमी पब्लिक स्कूल झबरेड़ा में छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल प्रांगण में 13 स्टाल लगाकर कुकिंग प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया प्रत्येक स्टाल पर छात्र छात्राओं को गैस सिलेंडर के साथ-साथ बर्तन तथा व्यंजन बनाने की सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई थी बनाए गए व्यंजनों में रसगुल्ला बेसन तथा खोए के लड्डू पकोड़ा कढ़ी चावल हलवा कचोरी पनीर मलाई कोफ्ता सैंडविच कटलस मोमोज चाय आदि कई तरह के व्यंजन छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए थे कालेज प्रबंधक ईसम सिंह चौहान तथा बाहर से आए अतिथियों कविंद्र सिंह यशवीर सिंह अश्वनी कुमार द्वारा व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि स्कूल कॉलेज में किस तरह की प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए जिससे छात्र छात्राओं में कुछ नया सीखने की प्रतिभा जागृत होती है भोजन में प्रथम स्थान पर पनीर दो प्याजा बनाने वाले इति धीमान रूद्र पवार प्रथम स्थान पर रहे द्वितीय स्थान शाही पनीर बनाने वाले यशवी अक्षित अभिनव का रहा और मलाई कोफ्ता बनाने वाले वासु अंशिका का स्थान तीसरे नंबर पर रहा वही नाश्ता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शाही टुकड़ा बनाने वाले आस्था वंशिका जिया का रहा द्वितीय स्थान रसगुल्ला फ्रेंच फ्राई बनाने वाले शुप्रिया अंशिका लक्षिका का रहा तृतीय स्थान पर कस्टर्ड बनाने वाले खुशी भारती उर्वशी का रहा स्कूल की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई की गई व्यंजन कला में व्यंजन कला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में शुक्रिया अंशिका छाया अंशु अंशिका गौरी उपलक्ष आदित्य अनिकेत सपना कार्तिक जगिया उमर आस्था आशा रिया वंशिका सीखा आर्यन नेहा असद रजत तथा अभिषेक आदि शामिल रहे।