झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम ने ग्राम कोटवाल आलमपुर,बेहडेकी सैदाबाद व साबतवाली में 2 दर्जन से अधिक विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए इस दौरान विद्युत अधिशासी अभियंता भी उपस्थित रहे।
क्षेत्र के ग्राम कोटवाल आलमपुर,बेहडेकी सैदाबाद व साबतवाली में ऊर्जा निगम की टीम द्वारा 2 दर्जन से भी अधिक विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए उपखंड झबरेड़ा एसडीओ मुकेश चंद ने बताया कि 5000 से ऊपर विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं जिस उपभोक्ता द्वारा विद्युत बकाया जमा कर दिया गया है उनका विद्युत कनेक्शन कुछ देर बाद ही जोड़ दिए गए झबरेड़ा कस्बा मुख्य बाजार में दुकानदारों के यहां पर जाकर भी बकाया बिल जमा किया गया विद्युत एसडीओ का कहना है कि विद्युत कनेक्शन काटने के दौरान ऊर्जा निगम की टीम में विद्युत अधिशासी अभियंता ग्रामीण आशुतोष तिवारी भी साथ रहे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का अधिक बकाया होने से ऊर्जा निगम द्वारा बकाया वसूलने की प्रक्रिया चलाई जा रही है और आगे भी यह निरंतर चलाई जाएगी उन्होंने लोगों से चले आ रहे अपने बकाया बिल को जल्द जमा करने की भी अपील की है।