चौन्दाहेडी। कॉमनवेल्थ गेम्स में डिंपल द्वारा भारत को 4 गोल्ड मेडल दिलाने के बाद जहां भारत में जश्न का माहौल है वही पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह के पैतृक गांव में पूरे ग्रामवासी व क्षेत्रवासी जश्न मना रहे हैं।
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम में चार स्वर्ण पदक जीतकर डॉक्टर डिंपल निवासी चौन्दाहेडी ने भारत देश के साथ-साथ अपने उत्तर प्रदेश राज्य जिला सहारनपुर व अपने पैतृक गांव चौन्दाहेडी का नाम रोशन किया है जिससे उनके पैतृक गांव में परिजनों के साथ साथ क्षेत्र व ग्राम वासियों में खुशी की लहर फैली हुई है सभी लोग मिलकर जीत का जश्न मना रहे हैं बताते चलें कि डॉक्टर डिंपल पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह के छोटे भाई ग्रुप कैप्टन राजू पवार की धर्मपत्नी व स्वर्गीय राजेश पायलट की धर्मपत्नी रमा पायलट की छोटी बहन तथा सचिन पायलट की मौसी हैं जोकि वर्तमान में हिमाचल के सोलन की स्थित केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली की निदेशक के रूप में कार्यरत हैं डॉक्टर डिंपल को इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स में 65 प्लस भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था जहां उन्होंने अलग-अलग चार स्पर्धाओं में खेलते हुए कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस लिफ्ट और स्क्वार्ट वर्ग ओपन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल जीत कर भारत देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य जिला सहारनपुर व पैतृक गांव चौन्दाहेडी का नाम रोशन किया उन्होंने कहां की अपने देश के लिए चार स्वर्ण पदक जीतकर वह स्वयं को धन्य मान रही हैं बताते चलें कि डॉक्टर डिंपल ने पावरलिफ्टिंग में भी महारत हासिल की है उन्होंने पावरलिफ्टर सैनी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए ब्रांच मेडल हासिल किया बताया कि 2002 में दौड़ना शुरू किया था उसके बाद उन्होंने 15 से अधिक हाफ मैराथन तथा साथ फुल मैराथन में हिस्सा लिया वह 3 साल तक फ्लेक्स और पुशअप चैंपियनशिप में दिल्ली की चैंपियन रही है डॉक्टर डिंपल की इस उपलब्धि पर गांव चौन्दाहेडी में उनके परिजनों द्वारा मिठाई वितरित कर जश्न मनाया खुशी के इस जश्न में पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह चौधरी राज सिंह पंवार चौधरी जगपाल सिंह महेंद्र दरोगा प्रधान सहेंद्र सिंह प्रधान ओमपाल मुखिया मास्टर वतन सिंह जसवीर सिंह पप्पू मुखिया रमेश नेता जय वीर पंवार आदि ग्रामीण वासी शामिल रहे।