मिरगपुर। तहसील देवबंद के गांव स्थित भव्य मंदिर में आयोजित भंडारे में खानपुर निर्दलीय विधायक ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया इस दौरान गांव वासियों द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत भी किया गया।
उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर तहसील देवबंद के गांव मिरगपुर में बाबा फकीरा दास का भव्य मंदिर स्थित है बाबा फकीरा दास के आशीर्वाद से आज मिरगपुर गांव का नाम दूर-दूर तक जाना जाता है शुक्रवार को मिरगपुर निवासी सुशील चौधरी द्वारा बाबा फकीरा दास के मंदिर में एक विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया भंडारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पहुंचे विधायक ने बाबा फकीरा दास के श्री चरणों में नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया इससे पूर्व मंदिर में विधि विधान के साथ हवन यज्ञ किया गया कार्यक्रम के दौरान ढोल नगाड़े बजाते हुए बाबा फकीरा दास के जयकारे लगाए गए मंदिर सहित पूरा गांव बाबा फकीरा दास के जयकारों से गुंजायमान हो गया कार्यक्रम में पहुंचे विधायक उमेश कुमार का गांव वासियों द्वारा स्वागत किया गया उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज देश ऐसी स्थिति में आ गया है कि आम जनता को खाने पीने के सामान पर भी जीएसटी के रूप में कर देना पड़ रहा है जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है सरकार को इस रिकॉर्ड तोड़ महंगाई पर नियंत्रण करते हुए देश की आम जनता के विषय में भी सोचना चाहिए वहीं उन्होंने बॉर्डर पर 3 सैनिकों द्वारा की गई पत्थरबाजी का जवाब हमारे देश के फौजी भाइयों ने मुंहतोड़ जवाब दिया उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान इतना कमजोर नहीं है कि कोई भी भारत की सीमा के अंदर घुस जाए इस दौरान उन्होंने गांव में एक लाइब्रेरी की भी घोषणा की जिससे ग्रामीण युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी भंडारे में पहुंचे सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान कार्यक्रम में चौधरी राजेंद्र सिंह चौधरी राज सिंह बंटी चौधरी राहुल चौधरी रविंदर चौधरी पप्पू चौधरी चिंटू चौधरी जयवीर चौधरी रजनीश सहित भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र वासी मौजूद रहे।