झबरेड़ा। कस्बा स्थित कॉलेज में फील्ड क्राफ्ट जजिंग डिस्टेंस दूरी का अनुमान हाथ के द्वारा डिग्री नापना युद्ध के मैदान में दुश्मन को पहचानना ब्रेड के परेड के दौरान सिखाया गया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में 84 बटालियन कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार परेड चलाई जा रही है जिसमें एनसीसी कैडेट्स को वर्ल्ड सिगनल फील्ड क्राफ्ट भूमि के प्रकार हाथ द्वारा डिग्री नापना युद्ध के मैदान में दुश्मन को पहचानना आदि बताया गया यह जानकारी 84 वाहिनी से आए नायब सूबेदार दिलीप सिंह ने विस्तार से दी गई प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने कैडेट्स को समझाया कि जीवन में अनुशासित होने से हर जगह सफलता प्राप्त होती है कैप्टन सुशील आर्य ने कर्नल राजेंद्र सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल भारत छेत्री का और सूबेदार दिलीप सिंह का धन्यवाद दिया इस अवसर पर 50 बॉयज कैडेट्स 15 गर्ल्स कैडेट्स उपस्थित रहे सीनियर ऑफिसर अनन्या देशवाल अंडर ऑफिसर सार्थक चौधरी कॉरपोरल अंजलि सैनी शीतल दीपांशी अनिरुद्ध सिंह देवांश मित्तल विनीत कुमार बलदेव हैप्पी सैनी रवि सैनी शिवानी चौधरी बुलबुल सलोनी ज्योति सिंह दीपांशु आर्यन पवार मोहित विक्की आदि मौजूद रहे।