झबरेड़ा। पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा निवासी मुनीर पर थाना झबरेड़ा में कई अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा उक्त अभियुक्त पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया पुलिस द्वारा पुलिस टीम गठित कर इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे इनामी अभियुक्त की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त अभियुक्त इकबालपुर से तांशीपुर मार्ग से जा रहा है गठित पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही इकबालपुर तांशीपुर मार्ग पर मुनीर को धर दबोचा तथा थाने लाया गया पकड़े गए इनामी अभियुक्त के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया गया है पुलिस टीम में इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह कॉन्स्टेबल संदीप मौजूद थे।