झबरेड़ा। चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में उत्तराखंड के गांधीजी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रोग्राम में हिस्सा लिया पहाड़ी लोक नृत्य गढ़वाली नृत्य भाषण क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन करते हुए बडोनी को याद किया गया वहीं दूसरी तरफ एनसीसी कैडेट्स ने इंद्रमणि बडोनी को पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी एनसीसी कैप्टन सुशील कुमार आर्य एवं कालेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी एवं चौधरी बारू सिंह ने पुष्प अर्पित कर इंद्रमणि बडोनी जी को श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम का संचालन रामकुमार वर्मा ने किया श्रीमती सरोज चौधरी ने बच्चों को गढ़वाली लोक नृत्य तैयार करा कर इस प्रोग्राम में अपना सहयोग दिया इस अवसर पर 84 वाहिनी से आए सूबेदार यतेंद्र सिंह ने भी बडोनी को पुष्प अर्पित किए और बाद में कैडेट्स की परेड कराई कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह एडम अफसर कर्नल भारत क्षेत्री के आदेश अनुसार परेड कराई गई परेड में युद्ध विद्या और बी सर्टिफिकेट में आने वाले गत वर्ष पेपर की तैयारी कराई गई और कैडेट्स से प्रश्न पूछे गए और सबको समझाया कैप्टन सुशील कुमार आर्य ने सब का धन्यवाद दिया इस अवसर पर ओमपाल सिंह राणा सूलदीप त्यागी सुमित कुमार सौरभ पवार विनोद कुमार रामकुमार सिंह वालेस शर्मा प्रदीप कुमार आदि अध्यापकों ने एवं मैडम श्रीमती सीखा सैनी अंजलि सैनी जय लता साक्षी आदि ने सहयोग दिया इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर अनन्या देशवाल अंजली सैनी दीपांशी पारुल शीतल शिवानी चौधरी बुलबुल सलोनी दीपांशु अबे चौधरी आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।