झबरेड़ा। ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही पूर्व प्रधान पर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करने से मना करने पर उसके साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी है।
ग्राम भक्तोंवाली निवासी घसीटू अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम भक्तोंवाली में कुछ भूमि कब्रिस्तान की है ग्राम भक्तोंवाली निवासी पूर्व प्रधान रणबीर सिंह कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करना चाहता है कब्जा करने से मना करने पर उक्त द्वारा उसे गाली गलौच की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।