झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में हरियाणा के दर्जनों किसान तथा भारतीय किसान यूनियन टिकैट नेता राकेश टिकैत के साथ के साथ अपना गन्ना भुगतान लेने के लिए आकर मिल प्रबंधन से वार्ता की शुगर मिल प्रबंधन ने गन्ना भुगतान का आश्वासन किसानों को दिया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में हरियाणा के लगभग तीन दर्जन किसान देर शाम इकबालपुर शुगर मिल मे पहुँचे परंतु मील में मिल प्रबंधन ना मिलने पर राकेश टिकैत 15 मिनट में ही वापस चले गए उसके बाद भारतीय किसान यूनियन टिकट जिला अध्यक्ष पानीपत सोनू मालपुरी के नेतृत्व में किसानों ने मील में उपस्थित उपस्थित गन्ना प्रबंधक ओमपाल तोमर से गन्ना भुगतान को लेकर वार्ता की हरियाणा के किसान सोनू मालपुरी ने कहा कि हरियाणा के किसानों का गन्ना भुगतान इकबालपुर शुगर मिल पर लगभग 34 करोड़ बकाया है कई बार वार्ता होने के बावजूद भी गन्ना भुगतान नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर शुगर मिल द्वारा उनका गन्ना भुगतान नहीं किया जाता तो वह अपने परिवार सहित शुगर मिल में पहुंचकर धरना देंगे और तब तक शुगर मिल से नहीं जाएंगे जब तक उनका भुगतान नहीं हो जाएगा गन्ना केन मैनेजर ओमपाल सिंह तोमर द्वारा आश्वासन दिया गया कि 4 जनवरी को 20 लाख रुपए हरियाणा किसानों के खाते में डाल दिए जाएंगे शेष गन्ना भुगतान 10 लाख प्रत्येक सप्ताह किसानों के खाते में मिल प्रबंधन द्वारा डाले जाएंग इकबालपुर शुगर मिल गन्ना प्रबंधक ओमपाल सिंह तोमर ने बताया कि हरियाणा के किसानों को उनके गन्ने भुगतान का आश्वासन दिया गया है पूरा गन्ना भुगतान मिल मालिक द्वारा ही किया जा सकता है गन्ना भुगतान का आश्वासन पाकर हरियाणा के किसान वापस चले गए।